सुसाइड से पहले ललिता ने बनाए थे दो ऑडियो क्लिप, रोहित ने खुद को बताया बेकसूर

देश के नामचीन कबड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर और उसकी पत्नी ललिता की लव स्टोरी का दि एंड इतना दर्दनाक होगा, ये सोच कर भी अजीब लगता है, लेकिन ललिता की खुदकुशी के चार रोज़ बाद दो नए ऑडियो क्लिप की सूरत में सामने आई उसकी दर्द की दूसरी किश्त ने जैसे उसके पति और ससुरालवालों के चेहरों को पूरी तरह से बेनक़ाब कर दिया है.

Advertisement
ललिता सुसाइड केस ललिता सुसाइड केस

अंजलि कर्मकार / शम्स ताहिर खान

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:21 AM IST

वो किश्तों में रोती रही और उसका मोबाइल फोन उसकी सिसकियों को किश्तों में रिकॉर्ड करता रहा. नेशनल कबड्डी प्लेयर रोहित चिल्लर की पत्नी ललिता तो हमेशा के लिए खामोश हो गई. मगर मौत के बाद अब उसकी उसकी आवाज चारों तरफ गूंज रही है. पहली किश्त में खुदकुशी के लिए जहां ललिता ने अपने घरवालों से माफ़ी मांगी थी. वहीं, दूसरी किश्त में उसने अपना दर्द बयान किया है.

Advertisement

देश के नामचीन कबड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर और उसकी पत्नी ललिता की लव स्टोरी का दि एंड इतना दर्दनाक होगा, ये सोच कर भी अजीब लगता है, लेकिन ललिता की खुदकुशी के चार रोज़ बाद दो नए ऑडियो क्लिप की सूरत में सामने आई उसकी दर्द की दूसरी किश्त ने जैसे उसके पति और ससुरालवालों के चेहरों को पूरी तरह से बेनक़ाब कर दिया है.

सुसाइड से पहले ललिता ने बनाए थे दो ऑडियो क्लिप
खुदकुशी से पहले रिकॉर्ड की गई ललिता की दो और ऑडियो क्लिप ने ये साफ़ कर दिया कि किस तरह दहेज के लिए अपने पिता के साथ-साथ खुद रोहित भी ललिता के साथ मारपीट कर रहा था. वैसे इससे पहले सामने आई ललिता की आख़िरी ऑडियो क्लिप में बेशक उसने अपने पिता से अपने पति रोहित और बाकी ससुरालवालों के खिलाफ़ किसी तरह की क़ानूनी कार्रवाई नहीं करने की फरियाद की थी, लेकिन अब सामने आई क्लिप में उसने जिस तरह से अपने साथ मारपीट और बेरहमी के वाकयों का ज़िक्र किया. यकीनन ये क्लिप चिल्लर परिवार के खिलाफ़ ताबूत के आख़िर कील साबित होनेवाले हैं.

Advertisement

रोहित ने खुद को बताया था बेकसूर
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक वीडियो मैसेज के जरिए खुद को बेकसूर बताते हुए रोहित ने कहा कि उनको जान-बूझकर इस केस में फंसाया जा रहा है. वह अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते थे. उन्होंने उसे कभी प्रताड़ित नहीं किया. कभी दहेज की मांग नहीं की है. वह इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ेंगे. इसके बाद उन्हें भी जीने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करेंगे और सच सामने लाकर ही दम लेंगे.

फेसबुक पर डाला था वीडियो
फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में रोहित ने कहा है, 'मैं रोहित कुमार. बावरी का पति. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मेरी बाबरी मुझे छोड़ कर चली गई है. मुझे नहीं पता कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. किस चीज से वो इतनी दुखी थी. हमने सात फेरे लिये थे. जीने-मरने की कसमें खायीं थी. मैं आखरी बार उसका चेहरा भी नहीं देख पाया. मुझे बहुत बाद में पता चला. बात इतनी फैली कि मुझे ड्यूटी से छुट्टी नहीं मिली.'

 

दहेज मांगने से किया इनकार
'मुझे जाने नहीं दिया गया. न्यूज में जो कुछ दिखाया जा रहा है वो पूरी तरह से झूठ है. मैंने कभी दहेज नहीं मांगा. मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बावरी ने भी ऐसा कुछ नही कहा होगा. इस बात का यकीन तो उनके पिता को भी है कि मैंने कभी दहेज की मांग नहीं की. मैं अपनी लाइफ में खुश था. मेरे घर में चार ही सदस्य थे. मेरे मम्मी-पापा, मैं और बावरी. मैं कहीं भागा नहीं हूं. मैं अपनी ड्यूटी पर हूं. आखरी बार भी मैं उसका चेहरा भी नहीं देख पाया.'

Advertisement

कानून पर इंसाफ का भरोसा
'मैं इसलिए जिन्दा हूं कि दुनिया को सच्चाई का पता चल सके. कोई ये ना सोचे कि सभी मर्द-लड़के ऐसे ही होते हैं. मैं जिन्दा हूं कि मुझे इंसाफ मिले जाए. सबको पता चल जाए कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. इसके बाद मैं भी अपनी बावरी के पास चला जाऊंगा. पुलिसवाले या कोई भी जब भी मुझे बुलाएंगे मैं चला जाऊंगा. मैं उनके इन्वेस्टीगेशन में पूरा सहयोग करूंगा. मुझे पूरा यकीन है अपने भारतीय कानून पर कि वो कभी किसी का गलत नहीं करेंगे.'

रोहित ने की थी लव मैरिज
बताते चलें कि दिल्ली में प्रो-कबड्डी लीग प्लेयर रोहित की पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी. आठ माह पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मृतका ने अपने पति और ससुराल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामला दिल्ली के नांगलोई इलाके का है, जहां अशोक मोहल्ला में प्रो-कबड्डी लीग प्लेयर रोहित की 28 वर्षीय पत्नी ललिता अपने मायके में रह रही थी. उसका रोहित से झगड़ा चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement