पुलिस की बर्बरता, लाश को रस्‍सी से खिंचवाया

परंपरा पर यदि गौर करें तो मौत के बाद इंसान को बाइज्जत संस्कार करने की प्रथा है मगर वाराणसी पुलिस कुछ ऐसा कर गुजरी जिससे मानवता शर्मसार हो उठी.

Advertisement

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 17 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

परंपरा पर यदि गौर करें तो मौत के बाद इंसान को सम्‍मान के साथ संस्कार करने की प्रथा है मगर वाराणसी पुलिस कुछ ऐसा कर गुजरी जिससे मानवता शर्मसार हो उठी.

सारनाथ इलाके के नक्खीघाट इलाके में वरुणा नदी में मिली एक लावारिस लाश को पुलिसवालों ने रस्सी से खिंचवाकर बाहर निकलवाया, मगर हद तो तब हो गई जब लाश को खींचने वाले उसी रस्सी के सहारे उस लाश को गलियों में घसीटते रहे. ये सबकुछ कानून के रखवालों की मौजूदगी में होता रहा और किसी ने भी इस लाश के प्रति संवेदना बरतने की जरूरत तक नहीं समझी.

Advertisement

मामला जब आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तब उन्होंने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को निलंबित कर बाकी पुलिस वालों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए. लाश के साथ होने वाले इस अमानवीय व्यवहार ने वहां मौजूद सभी लोगों को हिलाकर रख दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement