वाराणसी की गलियों में ट्राली चलाने वाले मंगल केवट इन दिनों बेहद खुश हैं. उनकी खुशी की दो वजहें हैं. एक तो वे अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं, दूजे इस शादी पर उनकी बेटी को वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी बेटी की शादी पर आशीर्वाद दिया है और नव दंपति के लिए मंगल कामना की है.
मंगल केवट पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आदर्श गांव डोमरी के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी का पहला निमंत्रण दिल्ली पीएमओ जाकर दिया. इसके बाद 8 फरवरी को उन्हें पीएम का बधाई पत्र मिला.
पढ़ें- आज वाराणसी जाएंगे PM मोदी, 30 से ज्यादा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
वर-वधू के को पीएम ने दिया आशीष
मंगल केवट चाहते हैं कि अब पीएम मोदी से मिलकर वे उनका शुक्रिया अदा करें. उन्होंने बताया कि ये शुभकामना पत्र उनके लिए अजीज है. पीएम मोदी के डिजिटल सिग्नेचर वाले शुभकामना पत्र में शादी के लिए निमंत्रण पाने पर हर्ष जताया गया है और नवदंपति को भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाओं के साथ आशीष दिया गया है, और अंत में पीएम मोदी के डिजिटल हस्ताक्षर भी हैं.
राजघाट पुल पर लगाया डस्टबिन
मंगल केवट ने बताया कि पीएम मोदी की ही प्रेरणा से वे वाराणसी से चंदौली को जोड़ने वाले मालवीय पुल जिसे राजघाट पुल भी कहते है वहां साफ सफाई की और झाड़ू लगाते हैं.
पढ़ें-केजरीवाल तीसरी बार लेंगे CM पद की शपथ, रामलीला मैदान में जुटेंगे एक लाख लोग
मंगल केवट ने अपने पैसों से पुल पर डस्टबिन भी रखा है. पहले लोग सीधे पूजा सामग्री और खंडित मूर्तियों को गंगा नदी में फेंक दिया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. मंगल केवट के इस सामाजिक काम की तारीफ हुई. वे बताते है कि बीते वर्ष 6 जुलाई को पीएम मोदी ने उनको मंच से सम्मानित भी किया था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर है. इस दौरान वे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे.
रोशन जायसवाल