वाराणसी पुल हादसा: घायलों से मिले CM योगी, अध‍िकारी बोले- कुछ गलती नहीं हुई

इस हादसे में यूपी सरकार ने कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों को सस्‍पेंड किया है. इसमें चीफ प्रोजेक्टर मैनेजर एचसी तिवारी, प्रोजेक्‍ट मैनेजर के.आर सूदन, असिस्‍टेंट इंजीनियर राजेश सिंह और इंजीनियर लालचंद को सस्‍पेंड किया गया है.

Advertisement
अस्पताल में घायलों से मिलते सीएम योगी अस्पताल में घायलों से मिलते सीएम योगी

वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है. इस हादसे में यूपी सरकार ने कार्रवाई करते हुए चीफ प्रोजेक्‍ट मैनेजर समेत 4 अधिकारियों को सस्‍पेंड किया है. इस हादसे में सस्‍पेंड किए गए प्रोजेक्ट मैनेजर के. आर. सूदन ने कहा कि, 'इसमें कुछ गलती नहीं हुई है. काम खत्‍म करने का प्रेशर था. हम बहुत परेशान हैं अभी.'

Advertisement

इस हादसे में यूपी सरकार ने कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारियों को सस्‍पेंड किया है. इसमें चीफ प्रोजेक्टर मैनेजर एचसी तिवारी, प्रोजेक्‍ट मैनेजर के.आर सूदन, असिस्‍टेंट इंजीनियर राजेश सिंह और इंजीनियर लालचंद को सस्‍पेंड किया गया है.

हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. जांच कमेटी 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी.' केशव प्रसाद मौर्य ने अस्पताल जाकर हादसे में घायल लोगों का भी हाल-चाल लिया.

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. हादसे के बाद देर रात सीएम योगी लखनऊ से बनारस पहुंचे और यहां अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात की, उनका हाल जाना.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान करने के साथ-साथ जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने को कहा है. इस फ्लाईओवर का निर्माण कैंट रेलवे स्टेशन के पास किया जा रहा था. बता दें, वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.  

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर बताया कि उन्होनें स्थानीय अधिकारियों से बात कर पीड़ितों को हर मुमकिन मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. पीएम ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात हुई है और राज्य सरकार हादसे पर पैनी नजर बनाए हुए है.

राहुल गांधी ने कहा- मृत्यु से आहत हूं

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने से 18 लोगों की हुई मृत्यु से आहत हूं. बहुत सारे लोग घायल हुए हैं और कई अभी भी मलबे के तले दबे हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करें.'

अखिलेश बोले- ईमानदारी से जांच कराए सरकार

वहीं, अखि‍लेश यादव ने ट्वीट किया, 'वाराणसी में पुल के हादसे में लोगों को बचाने के लिए मैं वहां के अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करें. साथ ही सरकार से ये अपेक्षा करता हूं कि वो केवल मुआवज़ा देकर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं भागेगी, बल्कि पूरी ईमानदारी से जांच करवाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement