रुड़की में हुए विस्फोट में एक स्कूली छात्र की मौत

हरिद्वार जिले के रुड़की में शनिवार को एक स्कूली छात्र की विस्फोट में मौत हो गई. छात्र ने कचरे के ढेर से कोई चीज उठाई थी और बाद में उसी में विस्फोट हो गया. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस घटना पर दुख जताया है.

Advertisement

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 06 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

हरिद्वार जिले के रुड़की में शनिवार को एक स्कूली छात्र की विस्फोट में मौत हो गई. छात्र ने कचरे के ढेर से कोई चीज उठाई थी और बाद में उसी में विस्फोट हो गया. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस घटना पर दुख जताया है.

अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) रामसिंह मीणा ने बताया कि 12 वर्षीय यह लड़का अपने दो मित्रों के साथ स्कूल से लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. लगता है इस बच्चे ने सड़के के किनारे कचरे के ढेर से कोई वस्तु उठाई थी और उससे खेलना शुरू कर दिया, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरिद्वार की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बम निष्क्रिय दस्ते के साथ मौके लिए रवाना हो गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक बम था या पटाखा.

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement