जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने पर मंत्रिमंडल की मुहर

उत्तराखंड के मंत्रिमंडल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर मुहर लगा दी है. राज्य की कैबिनेट बैठक में कुल 16 मामले सामने आए.

Advertisement
फाइल फोटो-IANS फाइल फोटो-IANS

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

  • जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशन एयरपोर्ट बनाने की मिली मंजूरी
  • राज्य कैबिनेट बैठक में कुल 16 में से 15 प्रावधानों को मंजूरी

उत्तराखंड के मंत्रिमंडल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर मुहर लगा दी है. राज्य की कैबिनेट बैठक में कुल 16 मामले सामने आए. जिसमें से 15 मामलों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई है. इस कैबिनेट में कुल 16 मामले सामने आए थे जिनमें से 15 मामलों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई है.

Advertisement

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 2668 पदों को स्थाई रूप से स्वीकृति दी गई थी।, जिसमें से बचे कुछ कर्मचारियों के वेतन में भी 5 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है. कैंप अधिसूचना के अंतर्गत वार्षिक लेखा को विधान मंडल पटल पर रखने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.

कैबिनेट ने उत्तराखंड राज्य नियमावली के समूह 'ग' में भी किए गए संशोधनों को मंजूरी दे दी है. 31 मार्च 2019 के बाद होने वाले पूर्व मुख्यमंत्रियों को अब रिटायर होने पर कोई सुविधा नहीं दी जाएगी. उत्तराखंड विशेष अधिनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग, सेवा नियमावली, 2019 में संशोधन को मंजूरी दे गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement