उत्तर प्रदेश में योगी सरकार तीन साल का सफर पूरा कर एक तरफ अपनी उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने की कवायद में है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने मिशन 2022 को फतह करने की रणनीति पर अभी से काम शुरू कर दिया है. इस बैठक में बीजेपी ने उन विधानसभा सीटों को चिंहित किया है, जहां पर 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी कमल नहीं खिला सकी थी. इन सीटों पर एक-एक प्रभारी नियुक्ति कर दिया गया है.
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में सांसदों, विधान परिषद सदस्यों, आयोगों और बोर्ड अध्यक्षों की बैठक 2022 में होने वाले चुनाव की रणनीति को बनाई है. सूबे के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर अलग-अलग चरण में रणनीति बना रही है.
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने गिनाईं अपनी सरकार की 3 साल की उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश में करीब 80 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां तमाम कोशिशों के बाद भी बीजेपी लोकसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल नहीं कर सकी थी. स्वतंत्र देव ने कहा कि मोदी-योगी सरकार की योजनाओं के दम पर बीजेपी 2022 में फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.
मिशन 2022 के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति के हिसाब से पहले चरण में उन सीटों पर ध्यान देना है, जहां 2017 के विधानसभा और 2014-2019 लोकसभा में पार्टी को जीत नहीं मिली थी. बीजेपी इन सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. प्रभारी इन सीटों पर जाकर अभी से वहां की स्थितियों और समीकरण के अनुसार रणनीति बनाएं और लोगो को पार्टी से जोड़ने की दिशा में काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: CM योगी @3, मंदिर आंदोलन की नींव से भव्य मंदिर निर्माण तक योगी का रहा है रोल
उत्तर प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने भी कहा है कि प्रत्येक प्रभारी को हर महीने अपने प्रभार वाले वाले विधानसभा क्षेत्र में चार दिन प्रवास करना होगा. बूथ अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष स्तर के पदाधिकारी से बातचीत कर मोदी-योगी सरकार की योजनाओं की स्थिति, मंत्रियों और विधायकों के बीच मतभेद, सांसद-विधायकों के मतभेद, वहां हुए विकास कार्यों, आवश्यकताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर मंथन करेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनवा की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने तीन सदस्यीय कोर कमेटी गठित की है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल को शामिल किया गया है. ये कमेटी हर महीने विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ समीक्षा करेगी. प्रभारियों से मिले फीडबैक के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों का रोडमैप तैयार किया जाएगा
शिवेंद्र श्रीवास्तव