तीन साल में बनवा दूंगी बुंदेलखंड राज्य: उमा भारती

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और झांसी लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार उमा भारती ने नया दांव खेलते हुए वादा किया कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने पर तीन साल के अंदर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनवा दिया जाएगा.

Advertisement
उमा भारती उमा भारती

aajtak.in

  • झांसी,
  • 10 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और झांसी लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार उमा भारती ने नया दांव खेलते हुए वादा किया कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने पर तीन साल के अंदर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनवा दिया जाएगा.

उमा ने कल शाम यहां एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि वह हमेशा से अलग बुंदेलखंड राज्य की पक्षधर रही हैं. उन्होंने वादा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो वह उचित तरीके से तीन साल के अंदर अलग बुंदेलखंड राज्य का गठन कराएंगी. बीजेपी नेता ने कांग्रेस के बुंदेलखंड पैकेज पर तंज कसते हुए कहा कि वह क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में गईं, लेकिन किसी के भी चेहरे पर खुशहाली के निशान नहीं दिखे. आखिर कांग्रेस का पैकेज गया कहां... यह बीजेपी चुनाव जीतने के बाद देखेगी.

Advertisement

उमा ने कहा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी देश की जरूरत हैं. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि उनके जीते जी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा. बीजेपी नेता ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) पर घटिया तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सपा को आतंक के बल पर चुनाव नहीं जीतने देंगी. उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी सपा के इशारों पर चल रहे हैं. उन्हें चिह्नित करके बीजेपी की सरकार बनने पर देखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement