मथुरा: दरोगा पर लगा घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ का आरोप

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक महिला ने कोसीकलां थाने में तैनात एक दरोगा पर उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ किए जाने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है, जबकि पुलिस आरोप लगाने वाली महिला के पति को शराब माफिया बताते हुए इस आरोप को बेबुनियाद बता रही है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 27 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक महिला ने कोसीकलां थाने में तैनात एक दरोगा पर उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ किए जाने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है, जबकि पुलिस आरोप लगाने वाली महिला के पति को शराब माफिया बताते हुए इस आरोप को बेबुनियाद बता रही है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुपाना गांव की एक दलित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी को प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले की जांच छाता क्षेत्र के सर्किल अफसर अतुल श्रीवास्तव को सौंपी है. पीड़िता ने अपनी तहरीर में कहा है कि गुरूवार को जब वह गांव में अपने घर के बाहरी कमरे में बनी दुकान पर बैठी थी तभी आरोपी दरोगा हरवेंद्र मिश्रा आया और उसके पति के बारे में पूछने लगा और घर में घुसता चला आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा.

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि जांच कराई जा रही है. यदि दरोगा दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर, कोसीकलां थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि उक्त महिला का पति शराब का अवैध धंधा करता है. इसलिए संबंधित दरोगा उसके घर पति के बारे में पूछताछ करने गया था. महिला झूठे आरोप लगा रही है.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement