मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो देखकर लग रहा है कि अब कानपुर पुलिस अपनी नौकरी के साथ-साथ आइसक्रीम का ठेला भी लगाने लगी है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी वर्दी में आईस्क्रीम का ठेला चलाकर जा रहा है.
बावर्दी पुलिस कर्मी का ठेला चलाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि रात नौ बजे के बाद कर्फ्यू लागू है. रात में गश्त कर रही पुलिस को देखकर आइसक्रीम वाला अपना ठेला छोड़कर भागने लगा था. तब पुलिस ने उसका ठेला किनारे खड़ा दिया था.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखा कि एक पुलिसकर्मी आइसक्रीम का ठेला चलाकर ले जा रहा है जबकि दूसरा पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से जा रहा है. हालांकि कुछ दूर तक आइसक्रीम का ठेला चलाकर पुलिस वाले ने उसको ठेले वाले के सुपुर्द कर दिया.
कानपुर: बालिका गृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन की लापरवाही उजागर
पुलिस के इस वायरल वीडियो पर एसपी साउथ ने सफाई देते हुए कहा कि रात नौ बजे के बाद ठेले वाला आइसक्रीम बेच रहा था, पुलिस को देखकर आइसक्रीम वाला अपना ठेला छोड़कर भागने लगा था. तब पुलिस ने उसके ठेले को साइड में लगाया था. कुछ देर बाद आइसक्रीम वाला जब वापस आया तो उसको समझाकर ठेला उसके सुपुर्द कर दिया गया.
रंजय सिंह