गाजियाबाद: शक के चलते बॉयफ्रेंड ने महिला डॉक्टर पर फेंका था तेजाब

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम राहुल और उमंग है. राहुल और विवाहित महिला ऋचा (31 साल) के बीच प्रेम संबंध थे.

Advertisement
महिला डॉक्टर पर तेजाब से हमला करने वाला आरोपी महिला डॉक्टर पर तेजाब से हमला करने वाला आरोपी

परमीता शर्मा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

गाजियाबाद में 20 अगस्त को कवि नगर थाना क्षेत्र के राजनगर में महिला डॉक्टर पर एसिड अटैक किया गया था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के दो दिन बाद ही गाजियाबाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है, बताया जा रहा है कि मामला फेसबुक पर दोस्ती और प्यार का है.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम राहुल और उमंग है. राहुल और विवाहित महिला ऋचा (31 साल) के बीच प्रेम संबंध थे. राहुल ने पुलिस को बताया है कि उसकी अक्टूबर 2017 में फेसबुक पर ऋचा से दोस्ती हुई थी, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वो शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है. राहुल और ऋचा के बीच अवैध संबंध थे.

Advertisement

राहुल ने बताया कि उसे कुछ समय पहले इस बात का पता चल कि महिला डॉक्टर शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है. जिसके बाद राहुल और ऋचा के बीच झगड़ा हुआ. इसी बीच राहुल को यह शक भी हुआ  ऋचा का किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध है, जिसे लेकर दोनों के संबंधों में खटास आ गई और दोनों के बीच बात बंद हो गई, जिसके बाद से राहुल को ऋचा पर काफी गुस्सा था और इसी के चलते उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.

राहुल ने ऋचा के पति को बताई थी सारी बात

30 जुलाई को राहुल ऋचा के घर पहुंचा और उसके पति को सारी बात बताई, इसके बाद से दोनों के बीत बातचीत बिलकुल बंद हो गई थी. 20 अगस्त को राहुल ने अपने साथ उमंग नाम के शख्स को शामिल कर लिया और उसे 5 हजार रुपये देने का लालच दिया. इसके बाद 20 अगस्त की शाम को दोनों ने बाइक पर ऋचा का पीछा किया और उस पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई और ऋचा के मोबाइल से पुलिस को अहम बातें पता चलीं जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement