यूपी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर केस करने वाले ने बदला बयान, कहा- न चले मुकदमा

कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने कोर्ट में शपथ पत्र दायर कर कहा है कि केस दर्ज कराते समय वह तनाव में थे. उन्होंने अदालत से मुकदमा नहीं चलाने की भी अपील की है.

Advertisement
रंगदारी मांगने के आरोप में बंद हैं धनंजय सिंह रंगदारी मांगने के आरोप में बंद हैं धनंजय सिंह

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • जौनपुर,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

  • शिकायतकर्ता ने कोर्ट में दायर किया शपथ पत्र
  • कहा- तनाव में दर्ज कराया केस, न चले मुकदमा

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को पुलिस ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से रंगदारी मांगने के आरोप में उनके आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. धनंजय के खिलाफ रंगदारी मांगने और न देने पर अपहरण और हत्या की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराने वाला प्रोजेक्ट मैनेजर अब अपनी शिकायत से ही मुकर गया है. इस मामले में अगली सुनवाई 20 मई को होगी.

Advertisement

कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने कोर्ट में शपथ पत्र दायर कर कहा है कि केस दर्ज कराते समय वह तनाव में थे. उन्होंने अदालत से मुकदमा नहीं चलाने की भी अपील की है. सिंघल की अपील के बाद कोर्ट ने इस पूरे मामले की पत्रावली तलब की है. गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर की एक कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत सिंघल की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 10-11 मई की रात लगभग दो बजे धनंजय सिंह के आवास पर छापेमारी की थी.

यह भी पढ़ें- UP: रंगदारी मांगने के आरोप में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार

छापेमारी करने पहुंची पांच थानों की पुलिस ने आवास से बाहुबली नेता और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद धनंजय और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया था. 11 मई को थाने में ही मेडिकल परीक्षण कराने के बाद धनंजय सिंह को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. अभी धनंजय सिंह के न्यायिक हिरासत की अवधि भी पूरी नहीं हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में गवाही देने से रोकने के लिए बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

गौरतलब है कि सिंघल जिस कंपनी में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत हैं, उस कंपनी के पास जौनपुर जिले में 300 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाने का टेंडर है. उन्होंने धनंजय सिंह के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने धनंजय सिंह पर रंगदारी मांगने, अपहरण और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement