बुलंदशहर में सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, सात की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचल दिया है. हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बुलंदशहर,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

  • वैष्णो देवी से दर्शन करने के बाद गंगा स्नान के लिए रुके थे
  • सो रहे 7 श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, ड्राइवर हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचल दिया. इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. प्रदेश सरकार ने मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement

नरौरा में गंगाघाट के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में सात श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में चार महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु वैष्णो देवी से दर्शन करने के बाद गंगा स्नान के लिए हाथरस से नरौरा घाट पर सड़क किनारे सो रहे थे. तभी ये घटना हो गई. सातों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हादसे में मारे गए 7 लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

वहीं घटना के बाद आरोपी बस ड्राइवर घटनास्थल पर बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया है. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं मामले की जांच जारी है और फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement