दिखावे के लिए हथियार का इस्तेमाल करने वालों के शस्त्र लाइसेंस वापस लेगी UP सरकार

उत्तर प्रदेश के बीजेपी की तरफ से सभी जिला मुख्यालयों से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि किस बाहुबली और अपराधी के पास और उसके परिवार वालों के पास कितने शस्त्र लाइसेंस हैं. इस रिपोर्ट में यह भी मांगा गया है कि क्या इन शस्त्र लाइसेंसों का दुरुपयोग हुआ है या फिर कभी इन शस्त्रों का इस्तेमाल किसी अपराधिक गतिविधियों में भी किया गया है.

Advertisement
मिसयूज कर रहे 'शस्त्र लाइसेंस' को वापस लेगी यूपी सरकार मिसयूज कर रहे 'शस्त्र लाइसेंस' को वापस लेगी यूपी सरकार

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

उत्तर प्रदेश में शस्त्र लाइसेंसों के दुरुपयोग को रोकने के लिए गृह विभाग ने माफिया और बाहुबलियों के लाइसेंसों का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है. इस बारे में उन लोगों के लाइसेंस की समीक्षा की जायेगी जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं या फिर सिर्फ दिखावे के लिए उन्होंने शस्त्र लाइसेंस ले रखे हैं. इसमें मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद सहित कई बाहुबली और यूपी के कई बड़े अपराधी भी शामिल हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बीजेपी की तरफ से सभी जिला मुख्यालयों से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि किस बाहुबली और अपराधी के पास और उसके परिवार वालों के पास कितने शस्त्र लाइसेंस हैं. इस रिपोर्ट में यह भी मांगा गया है कि क्या इन शस्त्र लाइसेंसों का दुरुपयोग हुआ है या फिर कभी इन शस्त्रों का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधियों में भी किया गया है.

इसके अलावा प्रदेश भर में तमाम बिजनेसमैन, छुटभैया नेताओं, पत्रकारों और दूसरे लोगों को दिए गए सुरक्षा के लिए दी गई व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने सुरक्षा के नाम पर सरकारी गनर की व्यवस्था ले रखी है लेकिन या तो उनका सही इस्तेमाल नहीं किया गया है या फिर उनका दुरुपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

कई मामलों में यह भी पता चला कि यह लोग सरकारी गनर्स का इस्तेमाल सिर्फ अपना रुतबा दिखाने के लिए करते हैं.  लिहाजा गृह विभाग ने सभी जिलों के कप्तानों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पहले अपनी तरफ से जिले के तमाम लोगों को दी गई सुरक्षा के बारे में समीक्षा करें उसके बाद अपनी रिकमेंडेशन के साथ शासन को रिपोर्ट भेजें. इसके जरिए गैरजरूरी लोगों को दी गई सुरक्षा को सरकार वापस ले सके. सूत्रों के मुताबिक इस समीक्षा में जो मानदंड रखे गए हैं उसके चलते करीब 40% लोगों की सरकारी सुरक्षा वापस ली जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement