यूपी के अमरोहा में दो सगे भाइयों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों भाइयों में झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि उनके परिवार वाले भी लड़ाई में कूद पड़े. फिर क्या था दोनों तरफ जमकर लाठी-डंडे, ईंट- पत्थर एक दूसरे पर बरसाए गए. गांव वालों ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने दोनों भाइयों की तरफ से मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
दो परिवार वालों में जमकर हुई मारपीट
यह मामला अमरोहा जिले के आदमपुर थाना इलाके के ढेकला गांव का है. जहां मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दो परिवार एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है.
खेत में पानी जाने को लेकर हुआ विवाद
इस विवाद की वजह खेत में सिंचाई करना बताया जा रहा है. छोटा भाई अपने खेत में सिंचाई कर रहा था तो गलती से पाइप लाइन टूटने से पानी बड़े भाई की गेहूं की फसल में भर गया. इस बात को लेकरे दोनों भाइयों में कहा- सुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों की महिला, बच्चे, जवान सब इस लड़ाई में कूद पड़े और दूसरे पर ईंट पत्थरों, डंडे बरसाने लगे. गांव वालों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस का कहना है कि इस विवाद की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. बात दें, लॉकडाउन में सरकार ने किसानों खेती करने के लिए छूट दी है. जिससे वो अपना कामकाज कर सकें फसलों को किसी तरह का नुकसान ना हो.
बी एस आर्य