वर्ल्ड चैंपियनशिपः तैयारियों में जुटे उसेन बोल्ट

छह बार के ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट इस साल बीजिंग में अगस्त में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट गए हैं जहां उनका मकसद अपना खिताब बचाना होगा.

Advertisement
उसेन बोल्ट उसेन बोल्ट

aajtak.in

  • किंग्सटन (जमैका),
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

छह बार के ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट इस साल बीजिंग में अगस्त में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट गए हैं जहां उनका मकसद अपना खिताब बचाना होगा.

बोल्ट के कोच ग्लेन मिल्स ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा, ‘आखिरी बार जब आपने बोल्ट को दौड़ते हुए देखा था, तब से उनमें अब तक काफी सुधार आ चुका है.’

Advertisement

बोल्ट की कोशिश वर्ल्ड चैंपियनशिप के 100 मीटर स्पर्धा में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल और 200 मीटर स्पर्धा में चौथी बार सोने का तमगा जीतने की होगी.

बोल्ट पिछले साल चोट के कारण केवल तीन रेसों में ही हिस्सा ले सके थे. बोल्ट ने हालांकि इसके बावजूद कहा कि वह मौजूदा सत्र में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आशान्वित हैं.

बोल्ट ने कहा, ‘मैं इस सेशन में बहुत तेज दौड़ना चाहता हूं और हम इस पर काम कर रहे हैं. फिलहाल मेरा ध्यान इसी महीने ब्राजील में होने वाली रेस पर है.’

बोल्ट को हालांकि अमेरिकी धावक 33 वर्षीय जस्टिन गेटलिन से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. गेटलिन ने वर्ष-2004 में ओलंपिक खेलों के 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद 2005 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement