हसीनाओं संग बाथटब में रिलैक्स करते उसैन बोल्ट

कॉमनवेल्थ गेम्स में जमैका को चार गुणा 100 मीटर दौर में गोल्ड मेडल दिलाने के बाद वर्ल्ड रिकॉर्डधारी धावक उसैन बोल्ट इन दिनों बाथटब में रिलेक्स कर रहे हैं, वो भी खूबसूरत हसीनाओं संग.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 08 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स में जमैका को चार गुणा 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल दिलाने के बाद रिकॉर्डधारी धावक उसैन बोल्ट इन दिनों बाथटब में रिलैक्स कर रहे हैं, वो भी खूबसूरत हसीनाओं संग.

सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने आई हैं उसमें उसैन बोल्ट को दो हसीनाओं के साथ आराम फरमाते देखा जा सकता है. हालांकि, हकीकत कुछ और है. बोल्ट ने जर्मनी की कंपनी प्यूमा के लिए यह अवतार धरा है. यह तस्वीर एड के शूटिंग के दौरान ली गईं थीं, जिसे खुद उसैन बोल्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Advertisement

इस जर्मन ब्रांड ने 'कॉलिंग ऑल ट्रबलमेकर्स' के नाम से नया कैंपेन चलाया है. उसैन बोल्ट के अलावा इटली के फुटबॉल खिलाड़ी मारियो बालातोली, गोल्फ खिलाड़ी रिकी फाउलर और लेक्सी थॉम्पसन भी इस एड कैंपेन से जुड़े हैं.

वीडियो देखें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement