अमेरिका: व्हाइट हाउस के बाहर फिर प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के खिलाफ अमेरिका में उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा. आज प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर व्हाइट हाउस के बाहर धावा बोला.

Advertisement
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन (फोटो-AP) जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन (फोटो-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

  • जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बवाल जारी
  • व्हाइट हाउस के बाहर फिर प्रदर्शन

अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के खिलाफ अमेरिका में उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा. आज प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर व्हाइट हाउस के बाहर धावा बोला. हालांकि उनसे निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस और घुड़सवार दस्ते के जवान मौजूद थे.

प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी कर रहे थे और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए. कल भी व्हाइट हाउस के बाहर इसी तरह का उग्र प्रदर्शन हुआ था और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बंकर में शरण लेनी पड़ी थी.

Advertisement

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से अमेरिका में श्वेत और अश्वेत की राजनीति ट्रंप के हक में?

इस तरह का प्रदर्शन न्यूयॉर्क में भी हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने न्यूयॉर्क सिटी के मशहूर टाइम्स स्क्वेयर पर भी प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए शहर में रात 11 से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है.

अमेरिका: अश्वेत की मौत पर बवाल, व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग-आगजनी, वाशिंगटन में कर्फ्यू

गौरतलब है कि 25 मई के मिनेसोटा में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी. महज 20 डॉलर के जाली नोट चलाने के आरोप में जॉर्ज को पकड़ा गया था और एक पुलिस वाले ने उसे जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन को पांव से तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

अमेरिका में हिंसा, ट्रंप ने बिडेन की टीम को ठहराया कसूरवार

Advertisement

इसी घटना से अमेरिका में भारी उबाल है. ना सिर्फ अश्वेत समुदाय के लोग बल्कि श्वेत भी इसे लेकर सड़कों पर हैं. इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग दूसरों की जिंदगी खतरे में डालेंगे उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement