अमेरिका से लौटा बेटा, दरवाजा खोला तो मिला मां का कंकाल

मुंबई के ओशिवारा इलाके के एक आलीशान फ्लैट में 63 साल की महिला की मौत हो जाती है और चार महीने तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती है.

Advertisement
घर में मिला मां का कंकाल (सांकेतिक तस्वीर) घर में मिला मां का कंकाल (सांकेतिक तस्वीर)

राहुल सिंह

  • मुंबई,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

एक आईटी प्रोफेशनल लड़का करीब एक साल बाद अमेरिका से मुंबई अपने घर लौटता है. जैसे ही वह घर में दाखिल होता है, उसके रौंगटे खड़े हो जाते हैं. घर के अंदर उसे उसकी मां का कंकाल मिलता है. पुलिस केस की जांच कर रही है.

मुंबई के पॉश इलाके की घटना

मुंबई के ओशिवारा इलाके के एक आलीशान फ्लैट में 63 साल की महिला की मौत हो जाती है और चार महीने तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती है. मृतका का नाम आशा साहनी था, साल 2013 में उनके पति का निधन हो गया था. उनका बेटा ऋतुराज अमेरिका में रहता है.

Advertisement

एक साल बाद लौटा था बेटा

रविवार को ऋतुराज करीब एक साल बाद घर लौटा था. उसने घर के दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. डुप्लीकेट चाबी के जरिए घर का दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देख ऋतुराज के पैरों तले जमीन खिसक गई. अंदर उसकी मां का कंकाल पड़ा था.

तीन से चार महीने पहले हुई मौत

कंकाल की स्थिति से अंदाजा लगाया जा रहा कि आशा साहनी की मौत तीन से चार महीने पहले हो गई थी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. ऋतुराज की मानें तो उसने करीब सालभर पहले अपनी मां से आखिरी बार बातचीत की थी.

बच्चे भूल जाते हैं मां-बाप को

बताते चलें कि आशा साहनी की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बुजुर्गों की अचानक मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं. बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता को अकेला छोड़कर अच्छे जीवन की तलाश में विदेश चले जाते हैं और फिर लगभग उन्हें भूल ही जाते हैं.

Advertisement

सीनियर सिटीजन के लिए बनाई हेल्पलाइन

मुंबई पुलिस ने ऐसे ही सीनियर सिटीजन के लिए एक हेल्पलाइन बनाई है. कई बार तो बुजुर्ग हेल्पलाइन पर कॉल करके पुलिस को इसलिए बुलाते हैं, क्योंकि उन्होंने कई दिनों से किसी से बात तक नहीं की होती है. संवेदनाओं को कुरेदने वाले इस वाकये से आप मायानगरी में बुजुर्गों की हालत का अंदाजा लगा सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement