भारत-पाक ही लेंगे अपने आपसी संबंधों का फैसला: अमेरिका

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को फिर से शुरू करने में अपनी किसी भी प्रकार की भूमिका से इनकार करते हुए कहा है कि दोनों पड़ोसी देश अपने आपसी तनाव को कम करने के लिए खुद कदम उठाएंगे. वह अपने संबंधों को लेकर स्वयं फैसला लेंगे.

Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को फिर से शुरू करने में अपनी किसी भी प्रकार की भूमिका से इनकार करते हुए कहा है कि दोनों पड़ोसी देश अपने आपसी तनाव को कम करने के लिए खुद कदम उठाएंगे. वह अपने संबंधों को लेकर स्वयं फैसला लेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने सोमवार को कहा, 'भारत और पाकिस्तान के संबंध दो देशों के बीच का मामला है, लेकिन हम निश्चित ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होते देखना चाहते हैं.' टोनर ने कहा, 'यह विश्व में सभी के हित में होगा. इसलिए दोनों देशों के बीच जो भी बात हो सकती है, या तनाव कम हो सकता है, हम उसे प्रोत्साहित करेंगें.'

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच 23 और 24 अगस्त को निर्धारित बैठक नहीं हो सकी थी क्योंकि पाकिस्तान ने अंतिम समय में इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया था. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद को यह अल्टीमेटम दिया था कि पाकिस्तान कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के साथ मुलाकात नहीं करने की प्रतिबद्धता जताए जिसके बाद पाकिस्तान ने वार्ता रद्द कर दी थी.

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से पहले भी रचनात्मक वार्ता के जरिए पुराने मुद्दों को सुलझाने की अपील की है. अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने हाल में कहा था कि वह चाहते हैं कि दोनों देश अपने-अपने मुद्दों को सुलझाने के लिए रचनात्मक बातचीत के जरिए 'मिलकर काम' करें.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement