भारत 24वां देश जिसके दौरे पर आ रहे ट्रंप, इन देशों की कर चुके हैं यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, कनाडा, चीन, फिनलैंड, इराक, इजरायल, उत्तर कोरिया, फिलीपींस, पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, वेटिकन सिटी और वेस्ट बैंक का दौरा कर चुके हैं.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप  अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम भी जाएंगे (फोटो-PTI) डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम भी जाएंगे (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

  • ट्रंप ने तीन साल पहले संभाली थी अमेरिकी सत्ता
  • ज्यादातर दौरे में मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप के साथ रहीं

भारत 24वां देश है, जिसके दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं. ट्रंप ने तीन साल पहले सत्ता संभाली थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब तक 23 देशों का दौरा किया है. भारत, दक्षिण एशिया का दूसरा देश है जिसके दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप आ रहे हैं.

Advertisement

ट्रंप अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, कनाडा, चीन, फिनलैंड, इराक, इजरायल, उत्तर कोरिया, फिलीपींस, पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, वेटिकन सिटी और वेस्ट बैंक का दौरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मोदी करेंगे US राष्ट्रपति का स्वागत

ट्रंप ने पिछले तीन सालों में बेल्जियम, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और वियतनाम की दो-दो बार यात्रा की और जापान और ब्रिटेन का तीन-तीन बार दौरा किया.

बीते तीन सालों में ट्रंप ने सिर्फ फ्रांस का चार बार दौरा किया. ट्रंप के ज्यादातर दौरे पर मेलानिया उनके साथ रहीं.

ये भी पढ़ें: अंतिम पड़ाव में थी ट्रेड डील, ट्रंप के भारत दौरे से ठीक पहले अमेरिका ने किया इनकार

पिछले दो सालों में मेलानिया और राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अमेरिकी युद्ध क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें अमेरिकी सैन्यकर्मी सेवारत हैं. पिछले साल उन्होंने पूर्वी अफगानिस्तान का दौरा किया और एक साल पहले उन्होंने पश्चिमी इराक का दौरा किया था.

Advertisement

साबरमती आश्रम जाएंगे ट्रंप

बहरहाल, डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम भी जाएंगे. इसके बाद वह क्रिकेट स्टेडियम जाएंगे जहां वह लोगों को संबोधित करेंगे. बता दें कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम महात्मा गांधी का अहम पड़ाव था. वह वहां 1917 से 1930 के बीच रहे थे.

ट्रंप साबरमती आश्रम जाएंगे या नहीं, इसे लेकर कोई भ्रम नहीं रहा. चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे समेत दुनिया के कई नेता हाल के वर्षों में साबरमती आश्रम आ चुके हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने आश्रम को सजाया संवारा है।

बता दें कि ‘नमस्ते ट्रंप’ अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ के समान ही है जिसे सितंबर 2019 में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान उनके सम्मान में भारतवंशी अमेरिकी नागरिकों ने आयोजित किया था.

(एजेंसियों के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement