क्या वेनेजुएला पर कब्जा करना चाहते थे ट्रंप ?

अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ट्रंप ने बैठक के अंत में अपने शीर्ष सहयोगियों से मुखातिब होते हुए कहा था कि क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले वेनेजुएला पर जब कोई समाधान नहीं निकल रहा है तो अमेरिका उस अशांत देश पर कब्जा क्यों नहीं कर लेता ?

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर एक बैठक में अपनी शीर्ष अधिकारियों से एक अजीब सवाल पूछकर सबको हैरान कर दिया था. ट्रंप ने अधिकारियों से कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला पर कब्जा क्यों नहीं कर लेता. ये बैठक पिछले साल अगस्त में ओवल ऑफिस में वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हुई थी.  

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक बैठक की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने इस गोपनीय बातचीत का खुलासा किया है. अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि ट्रंप ने बैठक के अंत में अपने शीर्ष सहयोगियों से मुखातिब होते हुए कहा था कि क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाले वेनेजुएला पर जब कोई समाधान नहीं निकल रहा है तो अमेरिका उस अशांत देश पर कब्जा क्यों नहीं कर लेता ?

Advertisement

ट्रंप के इस सुझाव से तत्कालीन विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर समेत बैठक में मौजूद अन्य अधिकारी हैरान रह गए थे.  

अधिकारियों ने ट्रंप को इस विचार को छोड़ देने के बारे में बार-बार सुझाव दिया था. हालांकि, लंबे समय तक उनके मन में यह विचार उठता रहा.  

इस बैठक के अगले दिन ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी थी और कहा था कि देश में स्थिति बेहद खतरनाक अव्यवस्था में है. ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मादुरो को तानाशाह बताते हुए उनके एवं अन्य पूर्व तथा मौजूदा कई अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था.

उन्होंने मादुरो की सरकार पर मानवाधिकार उल्लंघन एवं देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप भी लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement