US ओपन: शारापोवा का सफर थमा, विंबलडन चैंपियन मुगुरुजा भी बाहर

प्री-क्वार्टर फाइनल में लाटविया की सेवास्तोवा ने शारापोवा को 5-7, 6-4, 6-2 से मात देकर बाहर कर दिया.

Advertisement
शारापोवा शारापोवा

विश्व मोहन मिश्र

  • न्यूयॉर्क,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

मारिया शारापोवा का अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का सफर प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के साथ समाप्त हो गया. वुमंस सिंगल्स के चौथे दौर में अनास्तासीजा सेवास्तोवा ने शारापोवा की चुनौती ध्वस्त कर दी.प्री-क्वार्टर फाइनल में लाटविया की सेवास्तोवा ने शारापोवा को 5-7, 6-4, 6-2 से मात देकर बाहर कर दिया. सेवास्तोवा का सामना अब क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस से होगाा.

Advertisement

शारापोवा ने 15 साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. उन्हें इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था. इस साल प्रतिबंध के बाद अप्रैल में टेनिस कोर्ट पर वापसी करने वाली शारापोवा को विश्व रैंकिंग में 146वां स्थान प्राप्त हुआ था.

वीनस और क्विटोवा में होगी क्वार्टर फाइनल टक्कर

उधर, वीनस विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया. वुमंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में वीनस ने स्पेन की कार्ला सुआरेज सुआरेज को 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी. नौंवी वरीय वीनस का सामना अब चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा से होगा. 13वीं सीड क्विटोवा ने तीसरी सीड बिंबलडन चैंपियन स्पेन की गार्बाइन मुगुरुजा को 7-6(3), 6-3 से हराया.

 Sharapova: The good thing is I know I'm not gonna be in MRI machine tomorrow, that's a pretty big positive (smiling) (📽 US Open/ESPN) pic.twitter.com/Mv2i7XOAGC

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement