योगा पैंट पर बैन चाहते हैं अमेरिकी सांसद डेविड मूर

जो अमेरिका योग को गले लगाने की बात करता है वहां के एक सांसद ने योग में इस्‍तेमाल किए जाने वाले चुस्‍त पैंट पर बैन लगाने की बात कही है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

जो अमेरिका योग को गले लगाने की बात करता है वहां के एक सांसद ने योग में इस्‍तेमाल किए जाने वाले चुस्‍त पैंट पर बैन लगाने की बात कही है.

अब स्कूलों में योग सिखाने की तैयारी

हुआ यूं कि मोनटाना का प्रतिनिध‍ित्‍व करने वाले डेविड मूर पिछले साल अगस्‍त में अपने क्षेत्र में 'न्‍यूड बाइसाइकिल राइड' को लेकर इतना परेशान हुए कि वे सदन में उत्तेजक कपड़ों पर बैन लगाने के लिए बिल लेकर आ गए. आपको बता दें कि अमेरिका में योगा इंडस्‍ट्री का 30 बिलियन डॉलर का बिजनेस है.

मूर के प्रस्तावित कानून को बिल 365 के रूप में मंगलवार को पेश किया गया. मूर मोनटाना में अश्‍लील प्रदर्शन कानून का विस्‍तार चाहते हैं. इसमें किसी भी तरह के उत्तेजित कपड़ों पर बैन लगाने का प्रावधान है. अमेरिका में योग के प्रशंसक मूर के इस फैसले से नाराज भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement