यूएस में रहने वाले टोनी अशई नाम के कश्मीरी व्यक्ति की बॉलीवुड स्टार्स के साथ तस्वीरें छाई रहती हैं. हाल ही में टोनी एक बड़े विवाद में फंसे, जिसमें उनपर पाकिस्तानी के ISI एजेंट होने का आरोप लगा. अब इस विवाद और आरोप पर टोनी अशई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस विवाद के चलते एक बीजेपी लीडर ने बॉलीवुड के ISI लिंक पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
टोनी अशई ने इल्जाम को बताया बेबुनियाद
ट्विटर पर टोनी अशई ने कहा कि उनके ISI एजेंट होने की कॉन्स्पीरेसी थ्योरी आधारहीन है. ट्विटर पर टोनी ने लिखा- ''भारतीय मीडिया मुझपर जो ISI एजेंट होने की कॉन्स्पीरेसी थ्योरी चला रहा है वो आधारहीन है. ये पत्रकार या तो अपनी बात को साबित करें या फिर मुझसे माफी मांगे. नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ यूएस कोर्ट में शिकायत करूंगा और आपको वहां अपनी बात साबित करनी होगी.''
एक और ट्वीट में उन्होंने बॉलीवुड के फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को जवाब देते हुए लिखा- ''और आप कश्मीर से हैं? आप बी-ग्रेड के प्रोड्यूसर हैं जो यूएस में कश्मीरी पंडितों से पैसे लेते हैं ताकि उनपर डाक्यूमेंट्री बना सकें. आप उनके जज्बातों के साथ खेल रहे हैं. बेहतर जिंदगी की तलाश कीजिए.'
टोनी अशई के कमेंट्स सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के बाद आए हैं. असल में बीजेपी के उप-राष्ट्रपति बैजयंत पंडा ने बिना नाम लिए ट्वीट कर बॉलीवुड के सेलेब्स को पाकिस्तानी एजेंसी ISI से जुड़े होने के लिए सामने आने के लिए बोला था. ओडिशा के लीडर पंडा के ट्वीट को श्रीनगर के एक कहानीकार ने ट्वीट्स कि थ्रेड के साथ फॉलो किया था. ये कहानीकार अल इस्कंदर के नाम से जाना जाता है और इसने अपने ट्विटर हैंडल @TheSkandar से कई ट्वीट्स किए.
इन ट्वीट्स में अल इस्कंदर ने दावा किया कि एक्टर शाहरुख खान और टोनी अशई के बीच लिंक है. टोनी अशई असल में कैलिफोर्निया स्थित आर्किटेक्ट हैं, जिनका जन्म श्रीनगर में हुआ था और उन्होंने चंडीगढ़ में आर्किटेक्चर की पढ़ाई की. इसके बाद वे यूएस शिफ्ट हो गए. टोनी को पाकिस्तान के बड़े लीडर्स के साथ करीबी दोस्ती के लिए जाना जाता है. उनकी ट्विटर टाइमलाइन पर कई वीडियोज शेयर की हो रखी हैं, जिसमें इमरान खान भी शामिल हैं और टोनी की तारीफ कर रहे हैं.
सुशांत सुसाइड केस: पूछताछ के लिए कंगना को फ्रेश समन भेजेगी मुंबई पुलिस
टोनी अशई को लेकर अल इस्कंदर ने ट्वीट किया- 'हम सभी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ये टोनी अशई की सोची-समझी चाल है कि वो बॉलीवुड के अपने रिश्तों का इस्तेमाल करे. शाहरुख खान एक देशभक्त हैं और उन्हें टोनी अशई जैसे सांप की असलियत का नहीं पता, जो उसे अपने बिजनस प्रोजेक्ट के लिए दूध पिला रहे हैं.'
टोनी की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अल इस्कंदर ने लिखा- देखो बोल कौन रहा है टोनी अशई जो खुद कैलिफोर्निया के आरामदायक कमरे में बैठा है और और कश्मीर के यंग लोगों को बंदूक और पत्थर उठाने के लिए उकसा रहा है. जबकि उसका खुद का बेटा लॉस एंजेलिस की से मास्टर्स की डिग्री लेकर पास हुआ है.
शाहरुख खान और गौरी खान के साथ रिश्ते होने के बारे में इल्जाम लगाते हुए अल इस्कंदर ने लिखा- टोनी अशई जम्मू और कश्मीरलिबरेशन फ्रंट (JKLF) के Separatist Outfit का मेम्बर है, जो 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों को मारने के जिम्मेदार थे.
6 साल बाद टूटने की कगार पर किम कर्दाशियां की शादी, पति की बीमारी है वजह?
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बॉलीवुड के सेलेब्स संग टोनी अशई की फोटोज पोस्ट की है. इनमें से एक अनील मुस्सरत के साथ है, जो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश बिजनसमैन हैं. साल 2017 में अनील की बेटी की शादी की पार्टी से आईं फोटोज को ट्विटर पर शेयर किया गया है. जहां इमरान खान खासतौर पर इस शादी का हिस्सा बनने लंदन गए थे वहीं जिओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, अनिल कपूर, सोनम कपूर , करण जौहर और सनील शेट्टी भी इस इवेंट में शामिल हुए थे. खबर ये भी है कि करण जौहर ने इस वेडिंग सेरेमनी को होस्ट किया था.
aajtak.in