हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद US ने कोरिया में तैनात किया बम बरसाने वाला विमान

अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में लंबी दूरी का बमवर्षक विमान बी-52 स्ट्रैटोफोर्टरेस भेजा है. इसे उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण का जवाब माना जा रहा है.

Advertisement
अमेरिकी बमवर्षक विमान बी-52 स्ट्रैटोफोर्टरेस अमेरिकी बमवर्षक विमान बी-52 स्ट्रैटोफोर्टरेस

विकास वशिष्ठ

  • वॉशिंगटन,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने के चार दिन बाद अमेरिका सक्रिय हो गया है. अमेरिका ने अपना बम बरसाने वाला विमान रविवार को दक्षिण कोरिया भेज दिया. इसे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को कड़ा संदेश माना जा रहा है. अमेरिका ने हाइड्रोजन बम के परीक्षण पर भी सख्त रवैया अपनाया था.

मारक हैं बी-52 स्ट्रैटोफोर्टरेस
अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में लंबी दूरी का बमवर्षक विमान बी-52 स्ट्रैटोफोर्टरेस भेजा है. दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने कहा कि ये विमान अमेरिका के गुआम स्थित एंडरसन वायुसेना अड्डे से रवाना हुआ और दक्षिण कोरिया के गेयोंगी प्रांत में ओसान के आकाशीय क्षेत्र में पहुंच गया. उत्तर कोरिया के बॉर्डर से 70 किमी दूर. ये विमान उत्तर कोरिया के अपने परमाणु परीक्षण को सही बताने के बाद भेजा गया है. 

Advertisement

दक्षिण कोरिया के विमान भी तैनात
दोनों देशों की सेना ने कहा कि दक्षिण कोरिया के दो एफ-15 और अमेरिका के दो एफ-16 विमानों के साथ बमवर्षक ने बी-52 स्ट्रैटोफोर्टरेस ओसान में उड़ान भरी है. ये उत्तर कोरिया पर नजर रख रहे हैं. बी-52 स्ट्रैटोफोर्टरेस का इस्तेमाल दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास में भी किया जा चुका है. उत्तर कोरिया ने 6 जनवरी को हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था. हाइड्रोजन बम परमाणु बम से कई गुना ज्यादा विनाशकारी होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement