उरी हमले को लेकर शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना का कहना है कि इस सरकार को बयानबाजी की बजाय कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि देश की जनता भी यही चाहती है.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज तक से बातचीत में कहा कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि जनता भी यही चाहती है. उन्होंने कहा, 'बहुत हो चुका है. बयानबाजी बहुत हो चुकी है, आश्वासन बहुत हो चुका है. अब कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो देश की जनता बगावत कर देगी.'
'इंदिरा का इतिहास दोहराने की जरूरत'
राउत ने कहा कि यही नरेंद्र मोदी और तमाम नेता हैं, जो मनमोहन सिंह को गूंगा बोलते थे आलोचना करते थे लेकिन अब 2 साल बीत चुके है इस सरकार ने पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई नहीं की. इंदिरा गांधी ने जो
कार्रवाई की थी वही इतिहास दोहराने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को एक्शन करने की जरूरत है. देश की जनता महंगाई को सहन कर सकती है, बेरोजगारी को सहन कर सकती है लेकिन पाकिस्तान के
हमले को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसलिए सरकार को बिना देरी किए कुछ कदम उठाने चाहिए.
अशोक सिंघल