महरौली इलाके में कब्रिस्तान पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की कार्यवाही के बाद जमकर हंगामा हुआ. मस्जिदों के इमाम व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिसके बाद डीडीए अधिकारियों ने भीड़ को बढ़ता देख अपनी कार्यवाही को टाल दिया.
डीडीए पर आरोप लगा रहे हैं इमाम
मस्जिदों के इमाम की मानें तो कब्रिस्तान के आस-पास की सारी जमीन वक्फ बोर्ड की है, लेकिन डीडीए गलत दस्तावेज दिखाकर इसे अपनी बता रहा है. कब्रिस्तान कमेटी के लोग डीडीए अधिकारियों द्वारा कार्यवाही से पहले कोई भी नोटिस देने से साफ इंकार कर रहे हैं.
मौके पर पुलिस बल की तैनाती
डीडीए अधिकारी सोमवार सुबह पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर दोबारा कार्यवाही को अंजाम देंगे. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर भेज दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया है. पुलिस अधिकारी हालत पर नजर बनाए हुए हैं.
राम किंकर सिंह / सुरभि गुप्ता