UPPCS का पेपर एग्‍जाम शुरू होने के पहले हुआ लीक, पुलिस कर रही है जांच

UPPCS यानी यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन का पेपर सुबह साढ़े 9 बजे प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने के पहले ही लीक हो गया.

Advertisement
UPPSC LEAK PAPER UPPSC LEAK PAPER

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

UPPCS यानी यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन का पेपर सुबह साढ़े 9 बजे प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने के पहले ही लीक हो गया. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

खबर है कि पर्चा एग्‍जाम शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले लीक हुआ और बाजार में इसे 5-5 लाख रुपये में बेचा गया. हालांकि पेपर लीक होने की खबर के बीच ही परीक्षा शुरू कर दी गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने एक्जाम से एक घंटे पहले साढ़े 8 बजे 5 लाख रुपये में पेपर बेचना शुरू किया. खबर है कि कुछ लड़कों ने पैसों का इंतजाम कर पेपर खरीदे. इसके बाद वाट्सअप पर भी पेपर को सर्कुलेट कर दिया गया.

UPSEE और NDA दोनों ही परीक्षा 19 अप्रैल को

पेपर लीक होने की खबर कितनी सच है इसका पता लगाने के लिए पुलिस पेपर मैच करवा रही है. अगर यही पेपर लीक हुआ है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी. डीजीपी ए के जैन ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कई टीम को इसमें लगाया गया है. अगर ये पेपर मैच होते हैं तो इस पर कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement