मेनका गांधी के काफिले ने मारी टककर, कोमा में महिला

यूपी के पीलीभील से सांसद मेनका गांधी के काफिले ने शनिवार शाम एक महिला को टक्कर मार दी है, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला को सिर में काफी चोट आई है और वह फिलहाल कोमा में है.

Advertisement
बीजेपी सांसद मेनका गांधी बीजेपी सांसद मेनका गांधी

aajtak.in

  • पीलीभीत,
  • 22 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

यूपी के पीलीभील से सांसद मेनका गांधी के काफिले ने शनिवार शाम एक महिला को टक्कर मार दी है, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला को सिर में काफी चोट आई है और वह फिलहाल कोमा में है.

जानकारी के मुताबिक, घटना वनकटी मार्ग की है. 45 साल की पीड़ि‍त महिला मंगो देवी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव मेवादपुर जा रही थी, तभी सांसद के काफिले की एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. दोनों मां-बेटे को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल के मेडिकल अफसर का कहना है कि महिला को बिना देर किए किसी बेहतर मेडिकल सेंटर में न्यूरोसर्जन से इलाज करवाने की जरूरत है.

Advertisement

बेटे ने दर्ज करवाया FIR
इस बीच मंगो देवी के 18 वर्षीय बेटे बाबू राम ने कहा कि उसने मामले में पुलिस के पास लिखि‍त शि‍कायत दर्ज करवाई है. बाबू राम ने कहा, 'मेरी गाड़ी को पीछे से काफिले में शामिल दूसरी गाड़ी ने टक्कर मारी.' बाबू राम ने बताया कि टक्कर लगने के ठीक बाद न्यूरिया पुलिस थाने के एसओ इंद्रजीत सिंह ने दोनों मां-बेटे को फौरन अस्पताल पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement