यूपी: संतकबीरनगर में घाघरा नदी में पलटी नाव, 4 महिलाएं लापता

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बड़ा हादसा हुआ है. घाघरा नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें 18 लोग सवार थे. अब तक ग्रामीण और स्थानीय लोगों की मदद से 14 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. नदी में 4 महिलाएं लापता हैं जिन्हें बचाव दल ढूंढ रहा है.

Advertisement
मौके पर मौजूद लोग मौके पर मौजूद लोग

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • ,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

  • नाव पर सवार 18 लोग घाघरा नदी में डूबे
  • 14 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 4 लापता

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है. घाघरा नदी में एक नाव पलट गई है, जिसमें 18 लोग सवार थे. अब तक ग्रामीण और स्थानीय लोगों की मदद से 14 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं नदी में 4 महिलाओं के लापता होने की खबर हैं.

Advertisement

धान काटने जा रहे थे लोग

लापता महिलाओं की तलाश के लिए गोताखारों को बुलाया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक नदी पार कर ग्रामीण खेतों में धान काटने जा रहे थे. यह मामला धनघटा थाना इलाके के चपरा का है.

सीएम ने लिया घटना की जानकारी

मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लिया है, साथ ही अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement