राहुल गांधी ने शुरू की किसान यात्रा, कहा- किसानों नहीं उद्योगपतियों का ख्याल रख रही मोदी सरकार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में किसानों से 'खाट पर चर्चा' के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया था जबकि मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति दोस्तों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार किसानों को भूल गई है.

Advertisement
25 दिनों तक चलेगी राहुल गांधी की किसान यात्रा 25 दिनों तक चलेगी राहुल गांधी की किसान यात्रा

रोहित गुप्ता

  • लखनऊ,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में किसानों से 'खाट पर चर्चा' के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया था जबकि मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति दोस्तों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार किसानों को भूल गई है.

Advertisement

यूपी में अपनी पार्टी का 27 साल से चल रहा सियासी वनवास खत्म करने की कोश‍िश में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पूर्वांचल के देवरिया जिले से 25 दिनों की किसान यात्रा की शुरुआत की. राहुल गांधी ने इस बार खाट पंचायत की रणनीति बनाई है. राहुल रुद्रपुर के दूधनाथ बाबा मंदिर मैदान में खाट पंचायत के दौरान जनता से सीधा संवाद करेंगे.

राहुल ने कहा है कि देवरिया से दिल्ली तक 2500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस यात्रा का लक्ष्य सरकारी संसाधनों में गरीबों किसानों और मजदूरों के अधिकारों को सुरक्षित करना है. राहुल की किसान यात्रा देवरिया जिले के पंचलारी कृतपुरा गांव से शुरू होकर हर घर तक पहुंच कर किसानों का मांग पत्र इकट्ठे करेगी.

यात्रा के दौरान किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए खाट पंचायतों का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम बहुत कुछ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम की तर्ज पर होगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी इस यात्रा के दौरान कई इलाकों में रोड शो का भी आयोजन करेंगे.

Advertisement

यह किसान यात्रा पहले दो दिन के दौरान देवरिया के अलावा कुशीनगर गोरखपुर संतकबीर नगर और बस्ती के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी. किसान यात्रा के तहत राहुल गांधी विभिन्न इलाकों में जा रहे हैं. वे घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी मांग पत्र को स्वीकार कर रहे हैं. रुद्रपुर में राहुल गांधी ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

मंदिर परिसर में भी राहुल गांधी लोगों से रुबरु हुए और उनकी समस्याएं जानी. राहुल गांधी अपनी किसान यात्रा के लिए जरिये 25 दिनों तक लोगों से संपर्क करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement