फेसबुक पर PM और CM योगी के खिलाफ लिखे अपशब्द, छात्र अरेस्ट

सपा विधायक की फेसबुक वॉल पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी इंटर का छात्र है.

Advertisement
आरोपी युवक इंटर का छात्र है आरोपी युवक इंटर का छात्र है

राहुल सिंह

  • बिलारी,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

सपा विधायक की फेसबुक वॉल पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी इंटर का छात्र है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के बिलारी से सपा विधायक हाजी फहीम ने हाल ही में अपने फेसबुक अकाउंट से बिजनौर में लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में जीआरपी सिपाही द्वारा युवती से रेप करने के मामले से जुड़ी एक खबर पोस्ट की थी.

Advertisement

आरोप है कि इस पोस्ट पर तीन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी. अभद्र टिप्पणियों पर सख्त एतराज जताते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर विजय शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस ने केस की तफ्तीश करने के बाद आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement