उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव का मंगलवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. रविवार को उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए गाजीपुर से गुड़गांव लाया गया था.
यादव के निधन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, संसदीय कार्यमंत्री आजम खान और विपक्ष के नेता एसपी मौर्य ने खेद जताया है. कैलाश यादव गाजीपुर से विधायक थे.
यादव रविवार को गाजीपुर जिले में पैरालेसिस की चपेट में आ गए थे. कैलाश यादव अपने आवास के बाहर लॉन में बैठकर ब्लॉक प्रमुख के लिए हो रहे चुनाव का हाल-चाल ले रहे थे, तभी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े थे.
रोहित गुप्ता / आमिर हक