यूपी में CM अखिलेश ने मुलायम की टीम को किया किनारे

उत्तर प्रदेश में पिछले 5 दिनों से बेरोजगार नए मंत्रियों को आखिरकार बुधवार शाम काम मिल ही गया. यूपी सरकार ने नए शपथ लिये मंत्रियों को उनके विभाग अलॉट कर दिए और इसके बाद बने मंत्रिमंडल में सीएम अखिलेश यादव की छाप साफ नजर आती है.

Advertisement
यूपी के CM अखिलेश यादव यूपी के CM अखिलेश यादव

शश‍ि भूषण

  • लखनऊ,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले 5 दिनों से बेरोजगार नए मंत्रियों को आखिरकार बुधवार शाम काम मिल ही गया. यूपी सरकार ने नए शपथ लिये मंत्रियों को उनके विभाग अलॉट कर दिए और इसके बाद बने मंत्रिमंडल में सीएम अखिलेश यादव की छाप साफ नजर आती है. ये कहना गलत नहीं होगा कि सीएम अखिलेश यादव के साढ़े 3 साल के कार्यकाल में पहली बार लगा कि सरकार में उनकी चली है.

Advertisement

इस फेरबदल और विभागों के अलॉटमेंट में अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव की टीम के कई बड़े और पुराने नेताओं को छोटे और कम बजट वाले विभाग दिए हैं. दूसरी तरफ युवा नेताओं को अहम विभाग देकर उन्हें तरजीह दी है. अखिलेश यादव के चुनाव ने साफ कर दिया है कि अब नेताजी से नजदीकी रखने वाले अहमद हसन, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सरीखे नेता उनकी मजबूरी नहीं हैं. इन दोनों नेताओं को कम महत्व के विभाग सौंपने के साथ मुख्यमंत्री ने 2017 के चुनावों में जाने के लिए अपनी नई टीम तैयार कर ली है.

किसे क्या मिला
कैबिनेट मंत्री अहमद हसन को बेसिक शिक्षा, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन और नागरिक सुरक्षा, बलराम यादव को माध्यमिक शिक्षा, अवधेश प्रसाद को होम गार्डस, प्रान्तीय रक्षादल, पारस नाथ यादव को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, राम गोविन्द चैधरी को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सैनिक कल्याण, दुर्गा प्रसाद यादव को वन, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को खादी एवं ग्रामोद्योग, इकबाल महमूद को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, महबूब अली को रेशम एवं वस्त्रोद्योग, अरिवन्द्र सिंह गोप को ग्राम्य विकास, कमाल अख्तर को खाद्य तथा रसद, विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को कृषि (कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात एवं कृषि विपणन को छोड़कर), कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, बलवंत सिंह रामूवालिया को कारागार, साहब सिंह सैनी को पिछड़ावर्ग कल्याण तथा विकलांग जन विकास विभाग दिए हैं.

Advertisement

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में रियाज अहमद को मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम, फरीद महफूज किदवई को प्राविधिक शिक्षा, मूल चंद चैहान को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, राम सकल गुर्जर को खेल एवं युवा कल्याण, नितिन अग्रवाल को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, यासर शाह को परिवहन, मूल चंद चोहान को मनोरंजन कर सैय्यदा शादाब फातिमा को महिला कल्याण विभाग आवंटित किया गया है.

राज्यमंत्री के रूप में वसीम अहमद को बाल विकास, पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा एवं ऊर्जा, डॉ. शिव प्रताप यादव को जन्तु उद्यान एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राधेश्याम सिंह को कृषि (कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात एवं कृषि विपणन को छोड़कर), कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान तथा चिकित्सा शिक्षा, शैलेन्द्र यादव ललई को नियोजन एवं ऊर्जा, ओमकार सिंह यादव को ग्राम्य विकास, तेज नारायण पाण्डेय ऊर्फ पवन पाण्डेय को वन विभाग, सुधीर कुमार रावत को आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, हेमराज वर्मा को खाद्य तथा रसद, लक्ष्मीकान्त ऊर्फ पप्पू निषाद को खाद्य एवं रसद वंशीधर बौद्ध को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सैनिक कल्याण विभाग आवंटित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement