यूपी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया

मोदी मंत्रिमंडल में बतौर रक्षा मंत्री जगह बनाने वाले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अब यूपी की राह पर हैं. पर्रिकर यूपी से ही राज्यसभा के रास्ते में सदन में जगह बनाने वाले हैं. वह सोमवार को लखनऊ पहुंचे और राज्यसभा के लिए नामांकन किया. पर्रिकर ने कहा कि वह भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

मोदी मंत्रिमंडल में बतौर रक्षा मंत्री जगह बनाने वाले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अब यूपी की राह पर हैं. पर्रिकर यूपी से ही राज्यसभा के रास्ते में सदन में जगह बनाने वाले हैं. वह सोमवार को लखनऊ पहुंचे और राज्यसभा के लिए नामांकन किया. पर्रिकर ने कहा कि वह खुश हैं और भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.

राज्य से केंद्र की राजनीति में आने के अगले ही दिन पर्रिकर यूपी पहुंच चुके हैं. लखनऊ में उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन से पहले राज्यपाल से मुलाकात की. बीजेपी नेता और प्रदेश की राजनीति में अहम योगदान रखने वाले कलराज मिश्र ने परर्किर के लिए कहा, 'उन्‍हें यहां से राज्‍यसभा से भेजकर देश के रक्षा मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है. यह संयोग है कि यूपी से ही गृहमंत्री और रक्षा मंत्री दोनों हैं.'

Advertisement

दूसरी ओर, रविवार को शिवसेना से बीजेपी में शामिल हुए और केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु भी सोमवार को हरियाणा से राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले हैं. उन्होंने रेल मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. नए रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, कैटरिंग और यात्री सेवा उनकी पहली प्राथमिकता होगी. प्रभु ने कहा कि रेलवे जल्द ही एक पोर्टल की शुरुआत करेगा, जहां यात्रियों की समस्याओं का समाधान होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement