यूपी: होम गार्ड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने फांसी लगाकर जान दी

उत्तर प्रदेश कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव दुबे ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से यह कदम उठाया है. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी किया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनकी मृत्यु पर शोक जताया है.

Advertisement
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव दुबे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव दुबे

मुकेश कुमार / IANS

  • लखनऊ,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

उत्तर प्रदेश कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव दुबे ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से यह कदम उठाया है. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी किया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनकी मृत्यु पर शोक जताया है.

जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव दुबे का शव परिजनों ने उनके 14, गौतमपल्ली स्थित आवास पर देखा. वह 1987 बैच के आईएएस अधिकारी थे और होमगार्ड विभाग में प्रधानसचिव के रूप में नियुक्त थे. वह विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. मौत से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी बीमारी का जिक्र किया है. उन्हें ऑस्टियोपोरोसिस सहित अन्य कई गंभीर और दर्दनाक स्वास्थ्य समस्याएं थीं. बीमारी के कारण वह कई महीने से अवसादग्रस्त थे. गुरुवार देर सुबह तक जब आवास का दरवाजा नहीं खोला, तब यह मामला सामने आया. कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement