प्रियंका बोलीं- योगी सरकार बताए, क्या है कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की तैयारी

प्रियंका गांधी ने मांग की है कि यूपी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करे.

Advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-IANS) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-IANS)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

  • योगी सरकार पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
  • यूपी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ करे टेस्टिंग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने मांग की है कि यूपी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करे.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि यूपी के मुख्यमंत्री का ये बयान सुना. सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं. मुख्यमंत्रीवजी के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75%, दिल्ली से लौटे हुए 50% और अन्य प्रदेशों से लौटे 25% लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रियंका गांधी ने लिखा- और यदि ऐसा है तो इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं? या ये आंकड़े यूपी सरकार के अन्य आंकड़ों की तरह ही अप्रमाणित और गैर ज़िम्मेदार हैं?

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के बयान में सच्चाई है तो सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ टेस्टिंग, संक्रमण के डेटा और अन्य तैयारियों को जनता से साझा करे, और यह भी बताए कि संक्रमण पर क़ाबू पाने की क्या तैयारी है?

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने 24 मई को बताया था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 90 हजार 408 टीमें लगी रहीं. इन टीमों ने 71 लाख 57 हजार 288 घरों का सर्वेक्षण किया. साथ ही 3 करोड़ 58 लाख 88 हजार 600 लोगों की जांच भी की गई. उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी संख्या में प्रवासी कामगार और श्रमिकों की वापसी हुई है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

सभी को होम क्वारनटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया है. होम क्वारनटीन में रहने वालों की जांच के लिए आशा वर्कर को भी तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि आशा वर्कर द्वारा अबतक 8 लाख 07 हजार 147 लोगों की जांच की गई है. जांच के दौरान 873 लोगों के अंदर लक्षण मिले, जिनका उपचार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement