उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दहेज के भूखे ससुरालियों ने एक विवाहिता को जिंदा आग के हवाले कर दिया. बुरी तरह झुलस जाने की वजह से विवाहित की मौत हो गई. मृतका के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
यह दर्दनाक वारदात गोंडा के मनकापुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में हुई. गुरुवार की सुबह 22 वर्षीय कंचन की घर में जल जाने की वजह से मौत हो गई. सूचना मिलने पर कंचन के परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत करते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज करा दिया.
मृतका के आरोपी पति का कहना है कि उसकी मौत खाना बनाते समय रसोई में आग लग जाने के कारण हुई है, जबकि उसके परिजनों का आरोप है कि उसकी दहेज के लिये हत्या की गयी है. ससुराल वाले कंचन को दहेज के लिए प्रताडित कर रहे थे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-इनपुट भाषा
aajtak.in