UP Board Results: मिसाल कायम करने वाले टॉपर्स

बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों की लिस्‍ट आपने भले ही पढ़ी हो. लेकिन इस लिस्‍ट में कई ऐसे भी नाम शामिल हैं जो टॉप 3 में तो नहीं रहे मगर अपने हालात को पीछे छोड़ मिसाल कायम की.

Advertisement
success secret success secret

बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों की लिस्‍ट आपने भले ही पढ़ी हो. लेकिन इस लिस्‍ट में कई ऐसे भी नाम शामिल हैं जो टॉप 3 में तो नहीं रहे मगर अपने हालात को पीछे छोड़ मिसाल कायम की.

1. सौम्‍या :
यूपी बोर्ड 2016 की हाईस्कूल की परीक्षा में रायबरेली के विबग्योर पब्लिक इंटर कॉलेज की सौम्‍या पटेल ने 98.67 फीसदी नंबर के साथ टॉप किया है. सौम्या के माता-पिता 12वीं पास हैं, पिता किसान हैं. उन्‍होंने अपनी सफलता का मूलमंत्र 'जितना भी पढ़ो, ध्यान से पढ़ो ' बताया है.

Advertisement

2. मंयक शर्मा:
आगरा के श्री राम कृष्‍ण इंटर कॉलेज के 17 साल के मंयक भले ही मूक-बाधिर हैं लेकिन उन्‍होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80.02 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. उनका सपना सिविल परीक्षा की तैयारी करना है.

3. कुलदीप शर्मा:
किसान के बेटे कुलदीप ने 12वीं परीक्षा में 96.40 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. वे इलाहाबाद के बाल भारती इंटर कॉलेज के स्‍टूडेंट है.

4. प्रतिमा सिंह:
यूपी बोर्ड एग्‍जामिनेशन में दूसरे नंबर पर टॉप करने वाली प्रतिमा भी एक किसान परिवार से आती है. उनका सपना आगे IAS ऑफिसर बनना है.

5. जेल के 204 कैदियों ने परीक्षा पास की:
उत्‍तर प्रदेश के 204 कैदियों ने इस बार बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें 10वीं में सबसे ज्‍यादा नंबर पाने का पर्सेंटेज 95.24 और 12वीं में 88.24 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement