UP Board: परीक्षा में पास हुए 6 कैदी, 3 को है आजीवन कारावास की सजा

उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जेल में बंद कैदियों ने 10वीं और 12वीं की पास कर एक मिसाल पेश की है. जनपद मुजफ्फरनगर के जिला कारागार के कैदियों ने परीक्षाओं में 66% से 72% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त कर बाजी मार ली है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • ,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जेल में बंद कैदियों ने 10वीं और 12वीं की पास कर एक मिसाल पेश की है. जनपद मुजफ्फरनगर के जिला कारागार के कैदियों ने परीक्षाओं में 66% से 72% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त कर बाजी मार ली है.  जेल अधीक्षक ए. के. सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे यहां से तीन कैदी 10वीं और तीन कैदी 12वीं की परीक्षा डासना जेल पर हुई थी.

Advertisement

UP रिजल्ट: पांच वर्षों में इस बार सबसे खराब रहे नतीजे

जिन 6 कैदियों ने ये परीक्षा दी थी वह प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. वहीं जो 12वीं के तीनों कैदी है वो 70% से 72% नम्बर के साथ पास हुए हैं. 10वीं के जो बाकी कैदी है वो भी प्रथम श्रेणी में और कुछ विशेष योग्यता के साथ कुछ विषयों में पास हुए हैं. आपको बता दें, इनमें से तीन कैदियों को आजीवन कारावास है. एक कैदी को 7 साल की सजा से है और दो कैदी अंडर ट्रायल केश में लंबित चल रहे है.

UP Board Result: बिना इंटरनेट ऐसे देखें अपना रिजल्ट

नीचे देखें कैदियों के नंबर

(1) प्रवीण कुमार - 12वीं - प्रथम श्रेणी - 70.2% - आजीवन कारावास

(2) सूरज मालिक -12वीं - प्रथम श्रेणी - 72 .6%  - 302

Advertisement

(3) जोग्गा सिंह - 12वीं - प्रथम श्रेणी - 71.6% - आजीवन कारावास

(4) सोनू पाल - 10वीं - प्रथम श्रेणी - 78.6% - आजीवन कारावास

(5) रामदेव सिंह - 10वीं - प्रथम श्रेणी - 68%  - 302

(6) अशोक यादव - 10वीं - प्रथम श्रेणी - 66.7% - सात साल की सजा 

जेल मे बंद कैदियों के इस अच्छे प्रदर्शन से न सिर्फ मिसाल कायम हुई है बल्कि ये भी दिखा दिया कि अगर आप पढ़ने के इच्छुक हैं जो जेल की चार दीवारी में भी पढ़ा जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement