उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की ओर से 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है और अब परीक्षार्थियों को नतीजों का इंतजार है. अब यह इंतजार इस महीने के आखिरी तक खत्म हो जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि परीक्षा के नतीजे 29 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस परीक्षा दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ ही जारी किए जाएंगे. इस रिपोर्ट के अनुसार इलाहबाद में बोर्ड निदेशक अवश नरेश शर्मा की ओर से 29 अप्रैल को 12.30 बजे तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.
इंजीनियरिंग नहीं करनी है? तो 12वीं साइंस के बाद करें ये कोर्स
इससे पहले भी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि इस बार परीक्षा के नतीजे जल्दी जारी किए जाएंगे और अप्रैल के महीने में ही रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे, जिससे कि उम्मीदवारों को आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो. बता दें कि इस रिजल्ट का करीब 66.4 लाख बच्चों को इंतजार है, जिसमें 36.6 लाख दसवीं कक्षा के बच्चे और 29.8 लाख 12वीं कक्षा के बच्चे शामिल है.
UP Board 2018: इस तारीख को एक साथ आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
कैसे देखें अपना रिजल्ट
आप आधिकारिक वेबसाइट, रिजल्ट अपडेट वेबसाइट, मैसेज आदि के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर जाएं.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.
- जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.
मोहित पारीक