डीडीए असफल आवेदकों का पैसा 24 दिसंबर तक लौटा देगा

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपनी आवासीय योजना-2014 के असफल आवेदकों के पैसे 24 दिसंबर तक लौटा देगा.

Advertisement
DDA Flats DDA Flats

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपनी आवासीय योजना-2014 के असफल आवेदकों के पैसे 24 दिसंबर तक लौटा देगा.

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘डीडीए अपने पास जमा रकम को संबंधित बैंक खातों में 18 दिसंबर तक भेज देगा. और सभी बैंकों को डीडीए के उपाध्यक्ष की ओर से आदेश दिया गया है कि 24 दिसंबर तक सभी असफल आवेदकों के खातों में पैसे भेज दिए जाएं.’

Advertisement

इस आवासीय योजना का ड्रॉ बीते 25 नवंबर को निकाला गया था. ड्रॉ के तहत 25040 फ्लैटों का आवंटन हुआ था.

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement