उन्नाव गैंगरेप केस: कुलदीप सेंगर ने नकारे सभी आरोप, CBI को सौंपी अपनी डायरी

पूछताछ के दौरान कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा है कि रेप की घटना वाले दिन वह उन्नाव में थे ही नहीं. कुलदीप सेंगर ने अपनी प्रोग्राम डायरी को भी सीबीआई को सौंप दिया है, इस डायरी में विधायक के सभी कार्यक्रमों का विवरण रहता है.

Advertisement
आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

उन्नाव रेप केस मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अभी सीबीआई की हिरासत में हैं. सीबीआई लगातार विधायक से इस मामले पर पूछताछ कर रही है. सीबीआई सूत्रों की मानें तो विधायक ने अभी तक की पूछताछ में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा है.

पूछताछ के दौरान कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा है कि रेप की घटना वाले दिन वह उन्नाव में थे ही नहीं. कुलदीप सेंगर ने अपनी प्रोग्राम डायरी को भी सीबीआई को सौंप दिया है, इस डायरी में विधायक के सभी कार्यक्रमों का विवरण रहता है.

Advertisement

इसके अलावा सेंगर ने सोशल मीडिया पर भी उन तारीखों और कार्यक्रमों की फोटो-डिटेल इकट्ठा करने को कहा है. रविवार को कुलदीप सेंगर के वकील दो बार सीबीआई दफ्तर पहुंचे. कुलदीप ने अपने वकीलों को बताया कि सीबीआई उनसे क्या-क्या जानना चाहती है जिसके बारे में वकीलों ने विमर्श करने के बाद जवाब देने को कहा है.

जानकारी के मुताबिक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने क्षेत्र के लोगों को संदेश भिजवाया है कि आरोप लगने के समय के दौरान अगर वो जिस- जिस प्रोग्राम में गए हो उनकी फोटो और कार्यक्रमों के सबूत मुहैया कराए जिससे उन पर लगे आरोपों की सच्चाई सिद्ध हो सके.

बताया जा रहा है कि सीबीआई कुलदीप सिंह सेंगर को अब उन्नाव लेकर जाएगी जहां पर कुलदीप का सामना आरोपी शशि सिंह से भी कराया जायेगा.

Advertisement

सीबीआई को कुलदीप सिंह सेंगर के मोबाइल कॉल डिटेल से तमाम उन लोगों से बातचीत के सबूत मिले हैं जिनसे साबित होता है कि मारपीट के पहले और बाद में वो अपने भाई अतुल सेंगर के साथ संपर्क में थे.

नार्को टेस्ट करवा सकती है CBI!

उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर का नार्को टेस्ट करवा सकती है. इससे पहले विधायक का परिवार भी इस मांग को कर चुका है. लेकिन इस बार सीबीआई उनके बयानों के आधार पर नार्को टेस्ट या पॉलीग्राफी टेस्ट पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई सोमवार को विधायक सेंगर को उन्नाव ले जा सकती है. सीबीआई विधायक को स्पॉट आइडेंटिफिकेशन के लिए उन्नाव ले जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement