अविवाहित लड़की ने नवजात बच्ची को सातवीं मंजिल से फेंका

न्यूयार्क में रहने वाली एक लड़की ने अपने घर में बच्ची को जन्म देने के बाद उसको सातवीं मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिया. दिल दहला देने वाली इस घटना में उस मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
एक लड़की ने बच्ची को जन्म देने के बाद उसको सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. एक लड़की ने बच्ची को जन्म देने के बाद उसको सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया.

aajtak.in

  • न्यूयार्क,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

न्यूयार्क में रहने वाली एक लड़की ने अपने घर में बच्ची को जन्म देने के बाद उसको सातवीं मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिया. दिल दहला देने वाली इस घटना में उस मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जेनिफर नाम की यह लड़की अविवाहित थी. उसमे अपने ब्यॉयफ्रेंड ब्रोनक्स से अपने गर्भवती होने की बात छुपा रखी थी. दोनों एक ही अपार्टमेंट में रहते थे. सोमवार को दोपहर बाद उसको बच्ची पैदा हुई, जिसे उसने गर्भनाल के साथ अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से फेंक दिया.

पुलिस के मुताबिक, अपार्टमेंट के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को फर्श पर पड़ा हुआ देखा. मुख्य चिकित्सा परीक्षक डॉक्टर बारबारा सैम्पसन ने उसकी जांच, जिसमें पता चला बच्ची की मौत चोट लगने के कारण हुई है. उसकी हत्या के आरोप में जेनिफर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement