पाकिस्तान में धार्मिक असहिष्णुता का एक और मामला सामने आया है. यहां के खैबर पख्तूनख्वा में मिली गौतम बुद्ध की एक प्राचीन प्रतिमा को तोड़ दिया गया. गौतम बुद्ध की मूर्ति मर्दन जिले के तख्त बही क्षेत्र में एक घर के निर्माण के दौरान मिली.
श्रमिकों को एक घर की नींव खोदने के दौरान गांधार सभ्यता का ये प्राचीन अवशेष मिला. मूर्ति को गैर इस्लामिक बताते हुए मूर्ति को तोड़ दिया गया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मूर्ति को नष्ट करते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल से मिलकर गहलोत ने किया बहुमत का दावा, 102 विधायकों की सूची सौंपी
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों में पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश जारी है. खैबर पख्तूनख्वा पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक अब्दुल समद के मुताबिक, जहां यह घटना हुई उस इलाके के बारे में अधिकारियों ने पता लगा लिया है. घटना में जो लोग भी शामिल हुए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-अपने ही देश में घिरे PM ओली, अयोध्या पर बयान से भड़का नेपाली संत समाज
बीते माह गिलगित-बाल्टिस्तान में बौद्ध स्मारक पर तोड़फोड़ किए जाने की खबर सामने आई थी. इस पूरी घटना पर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष ऐतराज जताया था. भारत ने कहा कि पाकिस्तान प्राचीन सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहरों पर हमले रोके. भारत की ओर से ये भी कहा कि पाकिस्तान जितनी जल्दी हो सके, वह इलाका खाली कर दे.
गीता मोहन