राजधानी दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पीए की कार चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस कार चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
कार चोरी की यह घटना दिल्ली के पॉश इलाके पंडारा रोड की है. पुलिस के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पीए मनोज कुमार की इनोवा कार शुक्रवार रात चोरी हो गई. कार पंडारा रोड स्थित पीए के घर से चोरी हुई है. कार चोर बेहद शातिर थे. दरअसल चोरों ने कार में लगे जीपीएस को दिल्ली स्थित ईडीएम मॉल के पास बंद कर दिया.
पुलिस ने पीए की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताते चलें कि हाल के दिनों में दिल्ली में चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई हैं. बेखौफ चोर आए दिन दुकानों में सेंधमारी और गाड़ी चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
अरविंद ओझा