पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 1.17 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है. इससे सरकार को 2,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी.

Advertisement
एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से सरकार को 2,500 करोड़ की आय एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से सरकार को 2,500 करोड़ की आय

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती के एक दिन बाद ही केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 1.17 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया है. इससे सरकार को 2,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी.

इस बढ़ोतरी से आधारभूत एक्साइज ड्यूटी कमोडिटी पेट्रोल पर प्रति लीटर 7.06 रुपये से बढ़कर 7.36 रुपये और कमोडिटी डीजल पर प्रति लीटर 4.66 रुपये से बढ़कर 5.83 रुपये हो गया है. साथ ही सभी प्रकार की लेवियों को मिलाकर पेट्रोल पर लगने वाला उपकर 19.06 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 19.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Advertisement

ब्रांडेड पेट्रोल पर आधारभूत एक्साइज ड्यूटी अब 8.24 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 8.54 रुपये और डीजल पर 7.02 रुपये से बढ़कर 8.19 रुपये हो गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 50 पैसा और डीजल के दाम में 46 पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई लगातार गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल सस्ता किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement