राज कुंद्रा को अंडरवर्ल्ड की धमकी, गैंगस्टर रवि पुजारी ने मांगी 3 करोड़ की रंगदारी

बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने अब बिजनेसमैन राज कुंद्रा से फिरौती मांगी हैं. कुंद्रा के मुताबिक गैंगस्टर पुजारी ने उनके असिस्टेंट को दो बार फोन कॉल किए.

Advertisement
पत्नी शिल्पा शेट्टी और बेटे के साथ राज कुंद्रा पत्नी शिल्पा शेट्टी और बेटे के साथ राज कुंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

फिल्म मेकर करीम मोरानी के घर के बाहर फायरिंग करवाने और एक्टर बोमन ईरानी को धमकाने के बाद अब गैंगस्टर रवि पुजारी के निशाने पर हैं, राज कुंद्रा.

गैंगस्टर रवि पुजारी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा को धमकी देकर उनसे रंगदारी मांगी है. कुंद्रा के मुताबिक पुजारी ने उनके असिस्टेंट को दो बार फोन कॉल किए. पहले कॉल में उसने तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. फिर दोबारा यह सुनिश्चित करने के लिए कॉल किया कि उसका संदेश राज कुंद्रा तक पहुंचा या नहीं.

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक हैं. कुंद्रा ने मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल में मामला दर्ज करवा दिया है. मुंबई के जुहू इलाके स्थित कुंद्रा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.

इसी महीने की शुरुआत में बोमन इरानी से भी रवि पुजारी ने फिरौती मांगी थी जिसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement