यूक्रेन की महिला नेता की न्यूड तस्वीर इंटरनेट पर लीक

यूक्रेन की एक महिला नेता की न्‍यूड तस्‍वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. हालांकि महिला नेता का कहना है कि उन्‍हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. संसदीय उम्‍मीदवार ओल्‍गा युलचक का कहना है कि वह आईक्‍लाउड हैकर की शिकार हुई हैं.

Advertisement
यूक्रेन की महिला नेता यूक्रेन की महिला नेता

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

यूक्रेन की एक महिला नेता की न्‍यूड तस्‍वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. हालांकि महिला नेता का कहना है कि उन्‍हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. संसदीय उम्‍मीदवार ओल्‍गा युलचक का कहना है कि वह आईक्‍लाउड हैकर की शिकार हुई हैं.

30 साल की ओल्‍गा का कहना है कि उनकी तस्‍वीर से यूक्रेन में विवाद हो गया है, लेकिन उन्‍हें कोई शर्मिंदगी नहीं है. उनका कहना है तस्‍वीरों में न्‍यूड दिखने वाली महिलाओं की आलोचना नहीं करनी चाहिए, उनकी नग्‍न तस्‍वीरों को कला के तौर पर देखा जाना चाहिए.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'दुनिया महान मास्‍टर के महान कामों की सराहना करती है, जैसे वैन गॉ, टिटियन और भी अन्‍य कलाकार. उन्‍होंने नग्‍न सुंदरता को उकेरा जिसकी तारीफ भी हुई.'

ओल्‍गा ने कहा, 'आज के समय में महिलाओं की नग्‍न तस्‍वरों को भद्दा समझा जाता है. मुझे ये बात समझ नहीं आती है. मुझे लगता है ये सिर्फ कला है.' यूक्रेन के संसदीय चुनाव 26 अक्‍टूबर को होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement